Himachal Pradesh के जनजातीय जिला lahaul spiti में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से Jahlma Bridge बह गया। इससे तिंदी, उदयपुर, तिंगरेट, चिमरेट, त्रिलोकनाथ, थिरोट, नालडा, मूरिंग, जूंडा, जाहलमा पंचायतों के साथ पांगी घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय केलांग से कट गया है।